Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Corona Vaccine: जल्द मिल सकती है इंदौर को कोरोना वैक्सीन

Corona Vaccine: भारत में कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा वैक्सीन के ट्रायल तेज कर दिए है इसी को लेकर अगर बात की जाए तो मध्यप्रदेश में एक हजार वैक्सीन ट्रायल के लिए उपलब्ध करवाए हैं इंदौर शहर में वैक्सिंग को लेकर पर्याप्त डेटा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशासन को सौंपा गया है।

भारत में कोरोना महामारी के कई महीने बीत जाने के बाद भी कोई उचित दवा इस महामारी के खात्मे के लिए अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है, लेकिन भारत में वैक्सींग की तैयारी के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार जद्दोजहद करता हुआ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश में वैक्सीन ट्रायल के लिए करीबन एक हजार वैक्सीन दी गई है जिन का ट्रायल भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज व पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। इंदौर जिले में इसकी पूरी तैयारी के लिए प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग से इसका डाटा मांगा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सिंग को रखरखाव के लिए डाटा तैयार कर प्रशासन को सौंप दिया है। कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पास होने के बाद जैसे ही पहली वैक्सींन की खेप इंदौर जिले को मिलेगी उसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सींन का टीका लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट