Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Corona Vaccine: देश में आज 13 शहरों में भेजी गई कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

Corona Vaccine: देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वैक्सीन के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

नई दिल्ली। कोविड-19 से जूझ रहे देश के लिए कोरोना के मोर्चे से अच्छी खबर आई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। इसी के साथ 16 जनवरी से शुरू हो रहे देशव्यापी टीकाकरण के अभियान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

स्पेशल फ्लाइट से गई वैक्सीन

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से वैक्सीन सप्लाई का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन रवाना होने लगी है। मंगलवार को सुबह एक स्पेशल फ्लाइट वैक्सीन की खेप लेकर रवाना हुई, जो करीब दस बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। इसको फिलहाल कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा और वैक्सीनेशन प्रारंभ होने पर इसको टीकाकरण केंद्र पर पहुंचाया जाएगा।

13 जगहों पर हो रही है सप्लाई

दिल्ली एयरपोर्ट ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके पास दोनों टर्मिनल पर -20 से +25 डिग्री के तापमान पर करीब 5.7 मिलियन डोज रखने की क्षमता है। गौरतलब है केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 1.1 करोड़ डोज का आधिकारिक ऑर्डर दिया था। सीरम इंस्टीट्यूट से दिल्ली, गुजरात सहित देश में 13 जगहों पर वैक्सीन की सप्लाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट