Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Corona Vaccine: देसी का दिखा दम-खम, यह वैक्सीन हर वैरिएंट पर है असरदार

Corona Vaccine: स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे और अंतिम चरण का ट्रायल पूरा करते हुए इसके नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि वैक्सीन कोरोना के गंभीर मरीजों और डेल्टा वेरिएंट के मरीजों पर असरदार है।

डेल्‍टा वेरिएंट के खिलाफ के खिलाफ है असरदार

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने कहा कि उसने कोवैक्सीन के लिए फाइनल फेज- 3 के डेटा का विश्लेषण कर लिया है और उसका कहना है कि कोवैक्सीन कोरोना के घातक वैरिएंट और गंभीर रोगियों पर भी काफी असरदार पाई गई है। । भारत बायोटेक द्वारा डाटा जारी करते हुए कहा है कि कोवैक्सीन कोरोना के खिलाफ 77.8 फीसदी प्रभावी पाई गई है। वहीं खतरनाक डेल्‍टा वेरिएंट के खिलाफ यह टीका 65.2 फीसदी असरदार पाया गया है। कंपनी ने यह ट्रायल 130 कोरोना के पुष्ट मामलों पर किया है।

25 अस्पतालों में हुआ ट्रायल

भारत बायोटेक का कहना है कि कोवैक्सीन का ट्रायल देश के 25 अलग-अलग अस्पतालों में किया गया था। इसमें करीब 25800 वॉलंटियर्स शामिल हुए थे, जो 18 से 98 साल के आयु वर्ग के थे। तीसरे चरण के ट्रायल में भाग लेने वाले लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज यानी प्लास्बो दी गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट