Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Corona Vaccine: अगले महीने से हो सकता है बच्चों का वैक्सीनेशन

Corona Vaccine: कोरोना वायरस से बर्बादी का दौर देख चुका देश अब तीसरी लहर की आशंका से भयभीत है। विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों के होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में राहत भरी खबर यह आई है कि अगले महीने भारत में बच्चों के लिए कोरोना रोधी टीका आ सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में इस बात की जानकारी दी है। अभी तक देश में 18 साल या उससे ऊपर की आयु वाले लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार संभवतः अगले महीने बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर देगी। गौरतलब है। तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों के स्कूल खोले जाने की भी चर्चा है। ऐसे में वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है।

जाइडस कैडिला का ट्रायल हुआ पूरा

एम्स चीफ डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी पिछले दिनों सितंबर महीने तक बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन आने की संभावना जताई थी। इसके पीछे की वजह यह है कि जाइडस कैडिला ने वैक्सीन का ट्रायल पूरा कर लिया है और अब उसको आपात इस्तेमाल की मंजूरी का इंतजार है। वहीं भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल भी बच्चों पर अगस्त या सितंबर तक पूरा होने की संभावना है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर तक बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट