////

Corona Vaccine: कोरोना से जंग की आखिरी लड़ाई का हुआ आगाज , अस्पतालों में उत्सवी माहौल

Start

Corona Vaccine: आबादी में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मुल्क हिंदुस्तान में आज कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हो गई है। शनिवार को पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ किया।

पीएम मोदी ने किया CoWIN ऐप लॉन्च

घड़ी की सूईयों ने जैसे ही 10.30 को स्पर्श किया कोरना महामारी पर फाइनल वार शुरू हो गया। इस दौरान पीएम मोदी ने CoWIN ऐप भी लॉन्च किया। अभियान के तहत पीएम मोदी सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स से बात कर रहे हैं। पहले चरण में 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। कोरोना के खिलाफ आखिरी जंग के लिए वैक्सीन सेंटर को सजाया-संवारा गया है। पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया है। मुंबई के कूपर अस्पताल में वैक्सीन का स्वागत तालियां बजाकर किया गया है।

पूर्व मंत्री डॉ. महेश शर्मा लगवाएंगे टीका

उत्तर प्रदेश के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को टीकाकरण अभियान के लिए बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए टीकाकरण की प्रक्रिया को सिलसिला चलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर जल्दबाजी की जरूरत नहीं है, सभी लोगों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर वैक्सीन दिया जाएगा। कश्मीर में टीकाकरण के लिए 40 सेंटर बनाए गए हैं, जहां 4,000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। देश भर में टीकाकरण अभियान की शुरूआत में गौतम बुद्ध नगर के सांसद और पूर्व मंत्री डॉ. महेश शर्मा पहले ऐसे जनप्रतिनिधि होंगे जो इस अभियान के अंतर्गत कोविड का टीका लगवाएंगे। डॉ शर्मा एक डॉक्टर यानी कोरोना वॉरियर के तौर पर टीका लगवाएंगे।