Corona Updates: पिछले 24 घंटों में 257 लोगों की मौत, 59,069 नए केस आए सामने - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

Corona Updates: पिछले 24 घंटों में 257 लोगों की मौत, 59,069 नए केस आए सामने

Start

Corona Updates: देशभर से कोरोना के भयावह आंकड़े सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो कोरोना की वजह से 257 की मौत हो गई। इस दौरान 59,069 नए केस सामने आए हैं और 32,912 मरीज ठीक हुए हैं।

कोरोना के मामले में हुआ इजाफा

आंकड़ों पर यदि गौर करें तो पिछले साल 17 अक्टूबर के बाद कोरोना के ये सबसे ज्यादा मामले हैं। उस वक्त 61,893 मरीज मिले थे। गुरुवार को सक्रिय मरीजों की संख्या में 25,857 का इजाफा हुआ है। ये लगातार दूसरा दिन है जब सक्रिय मामले 25 हजार से ज्यादा बढ़े हैं। पिछले सात दिनों के आंकड़े पर यदि गौर करें तो सक्रिय केस में 1 लाख 49 हजार 455 का इजाफा दर्ज किया गया है।

मुंबई में बढ़ सकते हैं मामले

जबसे देश में कोरोना का प्रकोप छाया है तबसे 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार 82 लोग इस महामारी से पीड़ित हो चुके हैं। राहत की बात ये है कि अब तक 1 करोड़ 12 लाख 62 हजार 503 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 60 हजार 983 मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है और यहां पर मुंबई दूसरी लहर से ज्यादा प्रभावित हुआ है।

गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 5,504 नए मरीज मिले। वहीं बीएमसी का कहना है कि आने वाले समय में एक दिन में 10 हजार मामले आ सकते हैं। ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।