Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Corona Third Wave: देश में कोरोना की तीसरी लहर की दहशत, बड़े शहरों में हालत बेकाबू

Corona Third Wave: देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। बड़े शहरों में हालत दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकारें अब सख्त फैसले करने लगी है। मुंबई, दिल्ली के बाद अब कोलकाता में हालात बेकाबू होने लगे हैं।

भीड़ ने बढ़ाई दहशत

कोलकाता में 5 दिन में 10 गुना केस हो गए। जश्न के नाम पर आम लोगों का जमावड़ा कम हो नहीं रहा है। लोगों की इसी लापरवाही और कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए राज्य सरकार ने कई कड़े निर्देश जारी किए हैं।

विक्टोरिया मेमोरियल को किया बंद

पश्चिम बंगाल सरकार ने शादियों और अंतिम संस्कार में जुटने वाली भीड़ पर लगाम लगाने की कोशिश की है। वहीं पूरे राज्य में जिम, फिटनेस सेंटर, विक्टोरिया मेमोरियल को एक बार फिर बंद कर दिया गया है। कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए राज्य सरकार ने कई कड़े निर्देश जारी किए हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट ने भी आज से ज्यादातर मामलों की सुनवाई ऑनलाइन तरीके से करने का फैसला किया है। ऐसा ही फैसला दिल्ली हाईकोर्ट ने भी लिया है जहां आज से मामले की सुनवाई ऑनलाइन ही होगी।

बंगाल सरकार की नई गाइडलाइंस

  • पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेज बंद हुए
  • ऑफिस में 50 फिसदी कर्मचारियों की ही उपस्थिति रहेगी
  • बाजार, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, पार्लर, स्पा सब बंद रहेंगे
  • ट्रेन और मेट्रो ट्रेन 50% क्षमता के साथ ही चलेंगी
  • रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी
  • 5 जनवरी से दिल्ली और मुंबई से विमानों के घरेलू उड़ान पर रोक
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट