Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर के असर से लगातार राहत मिल रही है। देशभर से कोरोना मामलों में तेजी से गिरावट का दौर जारी है और धीरे-धीरे लोगों से कोरोना का खौफ गायब होने लगा है। जनजीवन सामान्य होने लगा है और कामकाज भी पटरी पर लौटने लगा है।
1.61 लाख नए मामले
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.61 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्र सरकार के स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.26 फीसदी के करीब है। मंगलवार को कोरोना के 2.81 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही कोरना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,95,11,307 हो गया है।
वैक्सीन के 167.29 करोड़ डोज
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,683 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 5.09 फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान महामारी से 27 और मरीजों की मौत हो गई। कोविड से दिल्ली में अब तक 25,892 मरीजों की मौत हो चुकी है। वैक्सीनेशन की यदि बात करें तो अब तक वैक्सीन के 167.29 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। टेस्टिंग का आंकड़ा 73.2 करोड़ को पार कर गया है।