Mradhubhashi
Search
Close this search box.

घर पर होगा कोरोना टेस्ट, 15 मिनट में मिल जाएगा रिजल्ट

नई दिल्ली। रोश इंडिया ने गुरुवार को कोविड-19 एट-होम टेस्टिंग किट लॉन्च की। कंपनी ने बयान में कहा कि ओवर-द-काउंटर टेस्ट का मकसद कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों में एसएआरएस कोविड-2 संक्रमण का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाना है। इसे आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) से मंजूरी मिल गई है। रोश को प्रयोगशाला में कोविड-19 का पता लगाने के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन सहित डायग्नोस्टिक टेस्ट किट बनाने के लिए जाना जाता है। इसने कहा कि यह किट तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट सहित एसएआरएस कोविड-2 वायरस का पता लगा सकती है। निर्देशों का पालन करके लोग स्पेशल ट्रेनिंग या स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख के बिना ही घर पर टेस्ट कर सकते हैं और 15 मिनट में रिजल्ट मिल जाएगा।

टेस्ट के लिए सैंपल लेना आसान होगा

कंपनी ने कहा कि टेस्ट में नासोफरीनक्स के बजाय नाक के सामने से सैंपल लिया जाता है, जो कि एक सरल और आरामदायक प्रक्रिया है। किट ई-फार्मेसियों और स्थानीय फार्मेसियों में उपलब्ध होगी। इसके लिए किसी नुस्खे की जरूरत नहीं है। रोश डायग्नोस्टिक्स इंडिया एंड नेबरिंग मार्केट्स के प्रबंध निदेशक नरेंद्र वर्दे ने कहा कि रोश 125 वर्षों से विश्वसनीय और बेंचमार्क डायग्नोस्टिक समाधानों में सबसे आगे रहा है। कोविड-19 एट-होम टेस्ट रोश के व्यापक कोविड-19 परीक्षण समाधानों में सबसे नया पड़ाव है। यह टेस्ट के लिए कभी भी, कहीं भी सुविधा देता है।

क्यूआर कोड से मिलेगी अधिक जानकारी

किट में एक टेस्ट कैसेट, एक स्टेराइल स्वैब, लिक्विड और नोजल कैप वाली ट्यूब के साथ स्टेप-बाय-स्टेप गाइड और निर्देश वीडियो के लिए क्यूआर कोड शामिल है। यूजर्स को क्यूआर कोड का उपयोग करके माई कोविड-एम ऐप डाउनलोड करना होगा, जो उन्हें रिजल्ट को पढ़ने और समझने में मदद करेगा। रिजल्ट को आईसीएमआर डेटाबेस में अपडेट भी करेगा।

95 को पहला और 74 फीसदी को लग चुका दूसरा डोज

नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर गुरुवार के दिन एक बड़ा अपडेट सामने आया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश में अब तक 95 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक और 74 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की दूसरी खुराक लग चुकी है। उन्होंने ये भी बताया कि देश की 97 लाख से ज्यादा की आबादी को प्रिकॉशन डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में अब तक 95 फीसदी लोगों को पहली खुराक और 74 फीसदी लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है, जबकि 97.03 लाख की आबादी को बूस्टर डोज लग चुकी है। लव अग्रवाल ने बताया कि 27 जनवरी तक भारत में 22,02,472 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। मामले की सकारात्मकता दर 17.75 फीसदी (पिछले एक सप्ताह में) है। 11 राज्यों में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में 3 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। पिछले सप्ताह के दौरान देश भर में कुल मामले की सकारात्मकता दर लगभग 17.75 फीसदी थी। 11 राज्यों में 50,000 से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले हैं, 14 राज्यों में 10,000-50,000 सक्रिय मामले हैं और 11 राज्यों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल में 3 लाख से अधिक और आंध्र प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में एक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। हम कंटेनमेंट गतिविधियों को लेकर राज्यों के संपर्क में हैं। 26 जनवरी तक 551 जिलों में मामले की सकारात्मकता दर 5 फीसदी से अधिक थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट