Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना की दहशत, 5 अस्पतालों के 800 से ज्यादा डॉक्टर्स हुए पॉजिटिव

Omicron: कोरोना वायरस की तीसरी लहर का दर्द दिल्ली को काफी सता रहा है। तेजी से फैलते इसके प्रकोप की जद में हर कोई शख्स आ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली के प्रमुख 5 अस्पतालों के ही करीब 800 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना के चपेट में आ चुके हैं।

एम्स में पसरा कोरोना का खौफ

इसके अलावा अस्पतालों से जुड़ा स्टॉफ भी कोरोनो संक्रमित हो रहा है। इसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है। इस वजह से हॉस्पिटल में रूटीन चेकअप, OPD और गैरजरूरी सर्जरी को रोक दिया गया है। दिल्ली के सबसे बड़े और मशहूर हॉस्पिटल एम्स की यदि बात करें तो एम्स में काम करने वाले करीब 350 रेसिडेंट डॉक्टर कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। फैकल्टी, पैरामेडिकल स्टाफ को मिला लिया जाए तो यह आंकड़ा काफी बड़ा है।

डॉक्टरों पर कोरोना का साया

कोरोना के प्रकोप के चलते स्टॉफ की कमी की वजह से दिल्ली एम्स में आउट पेशेंट सर्विसेज, रूटीन एडमिशन और सर्जरी को बंद कर दिया गया है। पिछले दो दिन में ही एम्स दिल्ली के करीब 150 रेसिडेंट डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं सफदरजंग हॉस्पिटल में 80-100, राममनोहर लोहिया में 100 से ज्यादा, लोक नायक हॉस्पिटल में 50-70 और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 150 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना की तीसरी लहर में मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन सुकून की बात यह है कि डेल्टा वेरिएंट वाली दूसरी लहर जैसे हालात नहीं हैं। इस बार वायरस के कम प्रभावी होने की वजह से ज्यादा मामले अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट