////

Corona New Strain: कोरोना के नए स्ट्रेन ने भारत में पसारे पैर, 20 मरीजों में मिले लक्षण

दो साल के बच्चे में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला है।

Corona New Strain: कोरोना के नए स्ट्रेन ने भारत में दस्तक देने के साथ अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। अब 20 लोगों में इसके लक्षण पाए गए हैं। ये सभी लोग ब्रिटेन से लौटे हैं।

नए स्ट्रेन का दिखने लगा असर

कोरोना के नए स्ट्रेन का असर भारत में भी दिखाई देने लगा है। अब तक 20 लोगों में इस नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है। इससे पहले 6 लोगों में नए स्ट्रेन के होने का पता चला था। भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है, लेकिन इससे पहले आए लोगों में इस नए स्ट्रेन का पता चला है। ब्रिटेन से पिछले कुछ दिनों में आए सभी लोगों की जांच की जा रही है और जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उनकी जीनोम स्किवेंसिंग करके कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाया जा रहा है।

दो साल के बच्चे में मिला नया स्ट्रेन

मंगलवार को एक दो साल के बच्चे में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला था। बच्चे का परिवार उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है और हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था, जांच में बच्ची समेत उसके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि, नया स्ट्रेन सिर्फ दो साल की बच्ची में ही पाया गया है।