Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमित मरीज ने किया हगांमा

इंदौर। कोरोना संक्रमण फिर ना फैले इसलिए सरकार द्वारा जो कोरोना गाइडलाइन दी गई है। उस पर हर किसी इंसान को ध्यान देने की जरुरत है। लेकिन कोरोना महामारी के बाद भी लोग संक्रमण को रोकने के बजाय उसे बढ़ाते नजर आरहे है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर जहां दुबई जा रही महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। मैनेजमेंट ने उन्हें आगे सफर न करने के लिए कहा, तो वह पति हंगामा करने लगे। स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ डिपार्टमेंट को जानकारी दी। कुछ देर चले हंगामे के बाद महिला इलाज के लिए रवाना हो गई।

बतादें कि देवी अहिल्या एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली फ्लाइट के लिए बुधवार सुबह एयरपोर्ट पहुंची महिला यात्री ने RTPCR जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचना देते हुए महिला यात्री को फ्लाइट में जाने से रोक दिया। महिला और उनके पति एयरपोर्ट पर हंगामा करने लगे। सिक्योरिटी गार्ड्स ने दोनों को सुरक्षा घेरे में लेकर बाहर ले गए।फ्लाइट में 157 यात्रियों ने बुकिंग की थी। इनमें 108 इंदौर और 49 बेंगलुरु से शामिल होना थे। 15 सितंबर को इंदौर से दुबई फ्लाइट से जा रहे यात्री की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे फ्लाइट में जाने से रोक दिया गया था। लैब के मुताबिक बुधवार को वह यात्री स्वस्थ होकर फ्लाइट से दुबई रवाना हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट