Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, सोशल डिस्टेसिंग का नहीं हुआ पालन

छतरपुर। एक तरफ सरकार वैक्सीनेशन की जागरुकता पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ जब वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक लोग टीकाकारण केन्द्र पर पहुंच रहे हैं तो उन्हें वहां वैक्सीन नहीं मिल रही है। कुछ ऐसा ही छतरपुर में गुरुवार को ग्राम पंचायत बछौन टीकाकरण केंद्र पर देखने को मिला। यहां टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

छतरपुर जिले के ग्राम पंचायत बछौन में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर टीकाकारण किया जा रहा है। गांव के उत्कृष्ट विद्यालय में बनाए गए 18 प्लस और 45 प्लस के लिए एक केंद्र बनाया गया। यहां सुबह से ही कतारों में लगे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना जाता है, साथ ही लोगों के अंदर कोरोना जैसी महामारी बीमारी का कोई भय नजर नहीं आता। टीका लगवाने गए लोगों में से किसी ने भी मास्क नहीं पहना और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। यहां तक की सुरक्षाकर्मी भी बिना मास्क के नजर आएं। वैक्सीन लगाने आए कर्मचारियों की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली। टीका लगवाने आए लोगों के एक साथ आधार कार्ड जमा कर उन्हे बाहर धूप में ही घंटो खड़ा रखा गया, यहां तक महिला हो या बुजुर्ग सभी एक ही कतार पर खड़े नजर आए। लोगों की व्यवस्था के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए।

मृदुभाषी के लिए छतरपुर से सचिन रूपौलिया की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट