Mradhubhashi
Search
Close this search box.

230 दिनों बाद कोरोना का आंकड़ा आया 13 हजार पर, सक्रिय केसों में भी आई कमी

Coronavirus: देश कोरोना की दहशत से बाहर निकलता जा रहा है। देश में लगातार कोरोना मरीजों का ग्राफ गिरता जा रहा है। पिछले 24 घंटों की यदि बात करें तो देशभर में सिर्फ 13,596 नए केस दर्ज किए गए हैं।

सक्रिय मामलों में आई कमी

कोरोना के प्रकोप के खत्म होने के साथ इसके सक्रिय मामलों में भी कमी देखी जा रही है। कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा अब सिर्फ 1,89,694 ही रह गया है। 8 महीनों यानी 230 दिन बाद ऐसा हुआ है जब कोरोना के मामले 13 हजार के करीब आए हैं। नए मामलों में कमी और स्वस्थ होने वालों की संख्या में इजाफा होने से रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल रिकवरी रेट 98.12 फीसदी हो गया है। रिकवरी का यह आंकड़ा पिछले साल मार्च के स्तर पर पहुंच गया है।

220 दिनों में सबसे कम आंकड़ा

पिछले 24 घंटों में 19,582 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों का प्रतिशत अब सिर्फ 0.56 फीसदी ही रह गया है। एक्टिव केस 1.89 लाख ही बचे हैं और पिछले 220 दिनों में यह सबसे कम आंकड़ा है। वीकली पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से घट रही है और यह घटकर 1.37 फीसदी ही रह गई है। वीकली पॉजिटिविटी दर लगातार 115 दिनों से 3 फीसदी से कम पर बनी हुई है। इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी दर कम होते हुए 1.37 फीसदी पर ही आ गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट