Mradhubhashi
Search
Close this search box.

24 घंटों में 30 हजार के नीचे आए कोरोना मामले, 290 संक्रमितों की हुई मौत

Coronavirus: देश में लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं। पिछले कुछ समय से कोरोना के केस 30 हजार के आसपास सिमट कर रह गए। पिछले 24 घंटों के कोरोना आंकड़े पर यदि गौर करें तो 29,616 नए मामले सामने आए हैं।

24 घंटों के दौरान 290 मरीजों की हुई मौत

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 290 मरीजों की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही 28,046 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मिलाकर देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,28,76,319 हो गया है। लंबे समय बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के नीचे आया है। पिछले कुछ दिनों के आंकड़े पर यदि गौर करें तो कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्‍या 30 से 40 हजार के बीच आ रही थी।

तीसरी लहर की चेतावनी

कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को देखते हुए विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी है। उन्होंने कहा है कि भले ही अभी कोरोना की स्थिति सुधरी हुई दिख रही हो लेकिन कभी भी इसके आंकड़ों में इजाफा हो सकता है। देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर अभी 97.78 फीसद पर है। सक्रिय मामले 3,01,442 के आंकड़े के साथ 0.90 फीसदी पर हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,983 नए मामले सामने आए और 127 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 हो गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट