//

एमपी में काबू में आया कोरोना जानिए क्या है,सरकार की राय

एमपी में काबू में आया कोरोना

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर काबू में आ रही है। राज्य के 11 और जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत के करीब आ गया है। इंदौर, भोपाल, सागर और नीमच में हालात अभी भी डेंजर जोन में बने हुए है। कोरोना से बचाव के मुख्य उपाय मास्क,दो गज की दूरी और वैक्सीन ही है। वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में अभी भी शंकाएं हैं । यह कहना है सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा का वह कह रहे हैं । वैक्सीन लगाने पहुंच रहे पैरामेडिकल स्टॉफ पर हमला ना करें वैक्सीन लगवायें तभी कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित हो पायेगा ।

प्रवक्ता और गृह मंत्री मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण की दर मात्र 3.39 प्रतिशत रह गई है जबकि रिकवरी रेट 92.6 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में आज 4 हजार 222 नए पॉजिटिव कैसे मिले हैं जबकि स्वस्थ होकर 7 हजार 873 लोग अपने घरों को लौटे हैं ।