वाहन निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, बीच-बचाव करने गई प्रग्नेंट महिला से भी की मारपीट - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

वाहन निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, बीच-बचाव करने गई प्रग्नेंट महिला से भी की मारपीट

वाहन निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, बीच-बचाव करने गई प्रग्नेंट महिला से भी की मारपीट
वाहन निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, बीच-बचाव करने गई प्रग्नेंट महिला से भी की मारपीट

उज्जैन। उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में वाहन निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। कार में बैठी प्रेग्नेंट महिला जब अपने भाई के लिए बीच बचाव करने गई तो महिला के साथ भी धक्का-मुक्की की। महिला ने चिमनगंज थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।

उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र के रतन एवेन्यू में रहने वाली भावना विश्वकर्मा को उसका भाई अतुल विश्वकर्मा महिला डॉक्टर के पास चेकअप के लिए लेकर गया था वापसी में ढांचा भवन माता मंदिर के पास वाली गली में गुजरते वक्त वाहन चालक मुन्ना लाल कुशवाह से रास्ते में निकलने को लेकर विवाद हो गया।

मुन्ना लाल कुशवाह ने अतुल की कार का कांच फोड़ दिया और गाली गलौज करना शुरू कर दी इसी बीच अतुल ने वाहन से उतर कर बातचीत की तो मुन्ना लाल कुशवाह ने मारपीट शुरू कर दी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें मुन्ना लाल कुशवाह और अतुल एक दूसरे को के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं बीच-बचाव करने आई भावना विश्वकर्मा जो कि 8 माह की प्रेग्नेंट महिला थी बीच बचाओ में महिला के साथ भी मारपीट की गई।

भावना विश्वकर्मा और अतुल विश्वकर्मा ने चिमनगंज थाने पहुंचकर आरोपी मुन्नालाल के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है। वाहन रास्ते में खड़े होने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई थी। इस वजह से कई लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी।