Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मीडिया के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले विवादस्पद प्राभारी प्राचार्य एस कुमार को किया पदमुक्त

थांदला। विगत दिनों कन्याशाला के प्रभारी प्राचार्य एस कुमार के दो आडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। जिसमें कन्याशाला के प्रभारी प्राचार्य एस कुमार एक छत्रवास अधीक्षिका से छत्रवास में रहने का दबाव बनाते हुए सुनाई दे रहे थे। साथ ही आडियो क्लिप में प्रभारी प्राचार्य एस कुमार वरिष्ठ अधिकारी,सेवानिवृत कर्मचारी,नेताओ सहित थांदला,झाबुआ के पत्रकरो को गाली देते सुनाई दे रहे थे।

आडियो वायरल होने के बाद जिले के पत्रकरो में आक्रोश फैल गया था। जिसके चलते जिले के कई स्थानों पर प्रभारी प्राचार्य को पद से हटाने सम्बन्धी ज्ञापन भी दिए गए थे तो थांदला के पत्रकरो ने कन्याशाला स्कूल के सामने लगभग 4 घंटे धरना दे कर सांकेतिक जाम भी किया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे जनजातिय विभाग ने  एस कुमार को प्रभार से मुक्त कर दिया था किन्तु जनजतीय विभाग के सहायक आयुक्त के कोरोना पोज़ीटिव होने से मामला अटक गया था।

सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य के अवकाश से लौटते ही पत्रकारो के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर प्रभार सम्बन्धी चर्चा की जिस पर सहायक आयुक्त ने कन्याशाला की वरिष्ठ शिक्षिका मनोरमा भाबर को शाला के प्राचार्य के पद का दायित्व दिया। सहायक आयुक्त ने पत्रकरो के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रशासनिक कार्यवाही पूर्ण कर एस कुमार को संस्था से भी मुक्त कर अन्यत्र भेजा जाएगा। प्रभारी प्रचार्य को पद से हटाने पर स्कूल की छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, पत्रकरो ने खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर व सहायक आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया।उल्लेखनीय है कि एस कुमार के विरुद्ध छात्र संगठन एबीवीपी ने भी छात्राओं के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया था।

थांदला से मृदुभाषी के लिए शाहिद खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट