Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम में जलसंकट निवारण हेतु कन्ट्रोल रूम की हुई स्थापना

रतलाम। ग्रीश्म ऋतु में नागरिकों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इस हेतु नगर निगम कार्यालय में जलकश्ट निवारण कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर अधिकारी एवं कर्मचारियों को पाबंद किया साथ नगर निगम व किराये के पेयजल टैंकरो पर जीपीएस लगाये गये है ताकि टैंकर अनावष्यक रूप से खड़े ना होकर त्वरित रूप से पेयजल का वितरण कर सकें।

निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने बताया कि पेयजल समस्या निवारण हेतु नगर निगम कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका दूरभाश क्रमांक 7471144959 है जिस पर नागरिक पेयजल संबंधी समस्या की सूचना दे सकते है।
जलकश्ट निवारण कन्ट्रोल रूम व पेयजल टंकियों पर निगम आयुक्त श्री झारिया ने अधिकारी एवं कर्मचारियों की तीन षिफ्ट में ड्यूटी लगाते हुए निर्देषित किया है कि कर्मचारी कन्ट्रोल रूम में प्राप्त षिकायत रजिस्टर में संधारित कर सिविक सेन्टर व कस्तुरबा नगर पेयजल टंकी को प्रेशित करेंगे जहां से संबंधित क्षेत्रो में टैंकर भेजे जायेगें।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट