Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बुरहानपुर में कानापुर और सिरपुर हुए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

बुरहानपुर। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव हेतु विभिन्न उपाय किये जा रहे। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने चार स्थानों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किये है। उन्होंने कोविड-19 संक्रमित पॉजिटीव केस पाये जाने पर ग्राम कानापुर में कानापुर रोड पर कोरूकू मोहल्ला वार्ड नं-13 के उत्तर में रतिलाल पिता श्यामलाल के मकान से दक्षिण दिशा में हिरचंद पिता दयाराम के मकान तक, वहीं ग्राम कानापुर वार्ड नं.12 में पंवार कम्पाउड की उत्तर दिशा में संजु पिता विक्टर के मकान से दक्षिण दिशा में मुकेश पंवार के घर तक, ग्राम सिरपुर की कुनबी गली-पाठनी विधालय में संजय मानिकराव के घर तक और ग्राम सिरपुर की गुर्जर गली-संतोष सुभाष के घर से रविन्द्र बाजीराव के घर तक क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है।

सर्विलेंस दल किया गठित

अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट घोषित करते हुए पॉजिटीव केस और आवासीय मकान से व्यवहारिक बनाने के अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। व्यवहारिक दूरी जो कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं रेपिड रिसपोंस टीम द्वारा निर्धारित की जायेगी। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया है कि कंटेनमेंट क्षेत्रों के समस्त घरों का सर्वे अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर सोलंकी ने कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिए कंटेनमेंट क्षेत्रों के सर्विलेंस के लिए दल गठित किया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर दीपक चौहान को इंसीडेंट कमाण्डर बनाया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट