Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है। राजधानी पेट्रोल के दाम 114 रुपये प्रतिलीटर हो गए है। वहीं डीजल 103 रुपये प्रतिलीटर पर पहुंच गया है। आज से 10 दिन पहले पेट्रोल के दाम 110.95 और डीजल के दाम 99.88 रुपये प्रतिलीटर पर थे। इस तरह पेट्रोल के दाम पिछले दस दिनों में 2.7 रुपये और डीजल में 2.93 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है।

मंगलवार को जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुजाहिद सिद्दीकी ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अनूठा विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने शहर के पांच नंबर स्थित दुर्गा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे आम नागरिकों को गुलाब का फूल भेंटकर आसमान छूते पेट्रोल डीजल के दामों की बधाई दी। जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुजाहिद सिद्दीकी ने इस मौके पर कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंनो कहा कि हम आज डिस्प्ले पर पेट्रोल के दामों को क्या देखते हैं और कल कुछ और अंक में हमें पेट्रोल के भाव नजर आते हैं। मुजाहिद ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है उसके बावजूद सरकारे टेक्स काम करने को तैयार नहीं है। जिसको लेकर कांग्रेस लगातार आंदोलन करते रहेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट