Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सहारा इंडिया समूह को घेरने मैदान में उतरी सपाक्स पार्टी

भोपाल। सपाक्स पार्टी की प्रदेश इकाई ने सहारा इंडिया समूह पर प्रदेश की भोली-भाली जनता के करोड़ों रुपए डकार कर बैठने का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने एक पत्रकार वार्ता में चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लुटी पिटी गरीब जनता को न्याय ना दिला चुप्पी साधे बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भी सहारा इंडिया के एजेंटों के द्वारा जमा की गई करीब 29 सौ करोड़ रूपए की मैच्योरिटी भुगतान काफी समय पहले हो जाना चाहिए थी लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों को पैसा नहीं मिल रहा है। शुक्ला ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में इस कंपनी ने अपने साख और विश्वास पर बट्टा लगाते हुए जनता को धोखा दिया है। शुक्ला ने कहा कि सपाक्स अब चिटफंड कंपनियों की ठगी के खिलाफ भी लोगों को न्याय दिलाने हर स्तर से लड़ाई लड़कर जागरूक करेगी। शुक्ला ने बताया कि सपाक्स पार्टी प्रदेश सरकार को 15 दिन का समय दे रही है अगर अगले 15 दिनों में निराकरण नहीं हुआ तो पार्टी प्रदेश की सभी तहसील स्तर पर जाकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन करेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट