Mradhubhashi

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

कांग्रेस कार्यकर्ता

जावर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक सज्जन सिंह वर्मा के आदेशानुसार और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर के निर्देशानुसार पर जावर ब्लाक अध्यक्ष सितारानी चोरसिया सहित महिला कांग्रेस की समस्त कार्यकर्ताओं तहसील कार्यालय पहुंचकर डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में नायब तहसीलदार शेखर चौधरी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन का वाचन ब्लाक अध्यक्ष सीतारानी चोरसिया ने किया। जिसमें बताया कि कोरोना महामारी के कारण आम जनता वैसे ही बहुत दुखी और परेशान है तथा अनेक लोग इस दौरान बेरोजगार हो गए हैं। गरीब जनता के पास इलाज करवाने तक के पैसे नहीं है। ऐसी विषम परिस्थिति में सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बेतहाशा मूल्य वृध्दि करना जनहित में नहीं है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष सेवादल धीरजसिंह ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस सलीमभाई मंसूरी, प्रियंका वैद्य,  अलका चौरसिया, अमरदीप वैद्य, अमन खान, कलीम खान, सोएब मंसुरी, आरीफ मंसूरी, शौकीन खान, मांगीलाल, शाहरुख खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।

जावर से मृदुभाषी के लिए देवेन्द्र भरेवा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट