Mradhubhashi
Search
Close this search box.

13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और अडानी मामले में सरकार की चुप्पी के विरुद्ध नेता-कार्यकर्ता जताएंगे विरोध

भोपाल। महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जातति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार और अदाणी के मामले में सरकार की चुप्पी के विरुद्ध कांग्रेस 13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, दिग्विजय सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेता, विधायक और पदाधिकारी शामिल होंगे। जवाहर चौक से सभी पैदल मार्च करते हुए राजभवन की ओर जाएंगे और ज्ञापन देंगे।

The Indian National Congress Party Prepares for a Leadership Change

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह और मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजभवन का घेराव किया जाएगा। केंद्र सरकार अदाणी के मामले में जिस तरह से चुप्पी साधे है, वह आश्चर्यजनक है। आम आदमी के हजारों करोड़ रुपये डूब गए पर किसी को कोई चिंता नहीं है। न तो संसद में कोई उत्तर दिया जा रहा है और न ही किसी अन्य मंच पर कोई बात हो रही है। इसी तरह महंगाई बेलगाम हो चुकी है। एक हजार 150 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर मिल रहा है। बेरोजगारी ऐसी है कि प्रदेश में तीस लाख से ज्यादा बेरोजगार पंजीयन कार्यालयों में दर्ज हैं। किसान उपज का उचित मूल्य न मिलने के कारण परेशान हैं

एससी-एसटी वर्ग पर अत्याचार का आरोप

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की कमल नाथ सरकार ने ऋण माफी देकर उन्हें राहत देने का काम किया था लेकिन शिवराज सरकार ने उसे भी बंद कर दिया। अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ अत्याचार हो रहा है। महिला और बच्चियों के साथ अपराध में प्रदेश नंबर एक पर है। इन सभी मुद्दों को लेकर राजभवन का घेराव किया जाएगा। सभी जिला इकाइयों को लेकर इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रशासन को अनुमति के लिए पत्र भी दे दिया है।


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट