Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएमएचओ नहीं मिले तो कांग्रेस ने इस तरीके से दर्ज कराया विरोध

इंदौर। इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर अब कांग्रेस ने भी चिंता जाहिर कर दी है। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सीएमएचओ ऑफिस ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन कार्यालय पर सीएमएचओ मौजूद नहीं थे, इसलिए कांग्रेसियों ने उनकी गैर मौजूदगी में उनकी कुर्सी पर ही ज्ञापन चिपका दिया।

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस की राजनीति

इंदौर में कोरोना के खिलाफ कांग्रेस ने राजनीति शुरू कर दी है। इसका एक नजारा सीएमएचओ ऑफिस में देखने को मिला जहां कांग्रेसियों ने सीएमएचओं की गैर मौजूदगी में उनकी कुर्सी पर ही ज्ञापन चिपका दिया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप हैं की शहर में लगातार 15 दिनों से कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे फिर भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही। कांग्रेसी ने कहा की कोरोना संक्रमण अपना वार्षिक जन्मदिन मनाते हुए फिर जबदस्त तरीके से शहर के लोगों को अपने घेरे ले रहा है बाद भी इंदौर में जो पिछले साल इस महामारी के चलते कंटेटमेंट झोन बनाए गए थे वह भी नहीं बनाए गये हैं।

सीएमएचओ ऑफिस पर ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसी

ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसियों में अनूप शुक्ला, गट्टू यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे। ज्ञापन देने के बाद कांग्रेसियों ने जमकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारे भी लगाएं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट