Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने जमकर बरसाई कांग्रेस नेताओं पर लाठी

भोपाल| नए कृषि कानून के विरोध में शनिवार को सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर राजभवन की तरफ कूच करना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे से पहले बैरिकेट्स लगाकर उन्हें रोक दिया। पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को काफी हिदायत दी कि बेरिकेट्स पार न करें, लेकिन कांग्रेसी नहीं माने। बैरिकेट के ऊपर चढ़ गए। इस पर पुलिस ने भीड़ को अलग करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता पीछे की तरफ दौड़े। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा सहित सैकड़ों संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता राजभवन जाने के लिए अड़े रहे। पुलिस ने दोबारा लाठी चार्ज करने के लिए कहा लेकिन कांग्रेसी नहीं माने।

इसके बाद पुलिस ने वाटर केनन के जरिए कार्यकर्ताओं को पानी की बौछारों के जरिए रोकने की कोशिश की और आंशु गैस के गोले दाग दिए। इससे कार्यकर्ताओं की आंखों में जलन होने लगी और कोई जीटीबी कॉप्लेक्स तो कोई जवाहर चौक की तरफ दौड़ा। कोई रंग महल सीनेमा संगम सिनेमा की तरफ बढ़े। वहीं प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग करते रहे।

आंसू गैस छोड़ने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य पदाधिकारियों अपनी गिरफ्तारी दी और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गैस असर जवाहर चौक से लेकर न्यू मार्केट तक रहा। इससे आसपास से गुजरने वाले दुकानदारों की आंखो में आंसू रहे। प्रदर्शन के कारण के चलते जीटीबी कॉम्पलेक्स के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर ली।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट