Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ इंदौर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

इंदौर। केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी 3 नए काला कानून के विरोध ओर बढ़ते एलपीजी गैस, पेट्रोल डीजल के कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर में आज कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में रीगल तिराहे पर धरना उपवास का प्रदर्शन किया गया, इस दौरान कांग्रेस के विधायक और पूर्व विधायक, पार्षद सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। विरोध स्वरूप कांग्रेसी कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर गैस टंकी बांधकर रीगल तिराहे पर आया।

पेट्रोल-डीजल के दामों का किया विरोध

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को और लगातार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर आज कांग्रेसियों द्वारा इंदौर के रीगल तिराहे पर उपवास धरना का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस के विधानसभा एक के विधायक संजय शुक्ला देपालपुर विधायक विशाल पटेल पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल सहित अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान बीजेपी के किसान विरोधी 3 काले कानून और बढ़ते हुए महंगाई से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा बैलगाड़ी पर गैस की टंकी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

किसान विरोध को लेकर वह शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं इस पर केंद्र सरकार किसी भी तरह से रोक नहीं लगा पा रही है साथ ही रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर भी ग्रहणियों के बजट पर खासा असर पड़ा है, लेकिन केंद्र की सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है। उपवास धरना के दौरान कांस विधानसभा1 के विधायक संजय शुक्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान विरोधी नए काले बिल को जल्द रद्द कर उसमें संशोधन किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट