Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस नेता ने शराब नीति का अनोखे अंदाज में किया विरोध

इंदौर। मप्र राजीव विकास केंन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में आज मप्र में घर घर शराब पहुंचाने कि नीति तैयार कर रहीं भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ घर में शराब की दुकान लगाकर और शराब कि बोतलें रखकर प्रदर्शन किया और प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर कांग्रेस द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर धरना प्रदर्शन और घेराव भी किया जाएगा।

शराब दुकान बढ़ाने का विरोध

कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश में शराब की दुकानें बढाई जायेगी। उनके इस बयान का हम विरोध करते हैं। यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार थोड़ा सा राजस्व का लालच और शराब माफियओं के दवाब में प्रदेश में शराब बंदी नहीं कर रहें हैं। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा शराब की दुकानों कि संख्या बढ़ाये जाने के फैसले का हम विरोध करते हैं।

शराब से होते हैं घर तबाह

वही प्रदेश में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हुई हैं। अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं भी ड्राइवर के शराब के नशे में होने की वजह से होती है और शराब पीने के कारण कई परिवार बर्बाद हो गए है। फिर भी राजस्व का लालच और शराब माफियाओं का दबाव शराब बंदी नहीं होने देता है। अगर देखा जाये तो सरकारी व्यवस्था ही लोगों को शराब पीने का प्रबंध कराती है। राजस्व के चक्कर में सरकार कई लोगों की जिंदगियां खराब कर रही है और अपराधों को बढ़ावा दे रही है।

कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती द्वारा आज से शराब बंदी को लेकर चलाये जा रहे अभियान का मप्र राजीव विकास केंन्द्र समर्थन करता है और शराबबंदी पर रोक नहीं लगाई जाती है तो कांग्रेस द्वारा सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट