////

भाजपा नेता पर दुष्कर्म के मामले में राजनीति हुई गर्म, कांग्रेस नेताओं ने लगाए ये आरोप

Start

इंदौर। शहर में नाबालिक युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में अब राजनीति भी गर्म होते नज़र आ रही है, मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है यहा रहने वाली नाबालिक युवती के साथ भाजपा नेता रेहान शेख और उसके पांच साथियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया हैं।

युवती के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई कि लड़की को बहला-फुसलाकर चोरल ले गए, जहां उसके साथ भाजपा नेता और उसके साथियों ने सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद थाना सदर बाजार ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। जिसके बाद भाजपा नेता रेहान शेख द्वारा कांग्रेसी नेताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया। पूर्व पार्षद अनवर दस्तक ने बताया कि पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओ मे अपराध दर्ज किया हैं। मुझे और मेरे विधायक की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।