पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि दमोह में कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिलेगी।
////

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जयवर्धन सिंह ने जताई चिंता, कही ये बात

अशोकनगर: अशोकनगर शहर में कार्यकर्ताओं से चर्चा के लिए देर शाम अपने अल्प प्रवास पर आए कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह ने बढ़ते कोविद संक्रमण को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल सही है कि पिछले कुछ समय मे कोविड का संक्रमण ज्यादा बढ़ा है। लगभग पहली बार देश के इतिहास में 1 लाख मरीज सामने आए थे।

दमोह में उपचुनाव की सरगर्मीयों के बीच अपने अल्प प्रवास पर प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई है। उन्होने कहा कि गुना-अशोकनगर में भी एक दिन में बहुत केस सामने आए। मेरा सभी से आग्रह है कि ऐसे समय मे हम सबको विशेष ध्यान रखना चाहिए, जो भी प्रोटोकॉल है उसका पालन करना चाहिए। वहीं जयवर्धने सिंह ने दमोह चुनाव पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तो एक ही बात कहेगी की जनता सच्चाई के साथ रहे और हमे पूरा विश्वास है कि जब वोटिंग होगी हमारे कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिलेगी।