Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया भाजपा के झंडे वाला वीडियो और कहा, ‘दूध का दूध -पानी का पानी’

फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा और कांग्रेस इस मामले को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने इसको भाजपा का ‘ड्रामा’ करार दिया है। वहीं कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक वीडियो ट्वीट कर बीजेपी पर पलटवार किया है और ट्वीट किया है कि ‘दूध का दूध -पानी का पानी। हो गया भण्डा फोड़। प्रधानमंत्री मोदी के करीब फ्लाईओवर पर भाजपा के कार्यकर्ता थे। सवाल ये है कि वो एकाएक कैसे पहुंचे? विरोध में प्रदर्शन करने वाले तो दूर-दूर तक नहीं थे। सवाल ये है कि इन नारंगियो पर कार्यवाही कौन करेगा?’

असम के मुख्यमंत्री ने की बर्खास्तगी की मांग

दिग्विजय द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में कुछ लोग पीएम मोदी के काफिले के नजदीक भाजपा का झंडा लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पीएम मोदी के काफिले में सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस से राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री की रैली में कम लोगों के जुटने की ‘बेइज्जती’ से बचने के लिए इस घटना की रट लगाए हुए है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट