///

चंदन नगर में कांग्रेस की चुनावी सभा का इस वजह से लोगों ने किया विरोध

विरोध कर रहे लोगों ने रफीक खान को निर्दलीय चुनाव लड़ाने की बात कही है।

इंदौर। इंदौर के चंदन नगर में निकाय चुनाव से पहले आमसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में कांग्रेस पार्टी के गोलू अग्निहोत्री सहित अन्य नेता मौजूद थे। सभा में कांग्रेस पार्टी से जुड़े रफीक खान ने वरिष्ठजनों को मंच पर साफा पहनाया। सभा के दौरान पार्टी को कुछ लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

नगरीय निकाय चुनाव से पहले चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। पिछले दिनों शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को कुरान की कसम खिलाने का असर चंदन नगर में आयोजित सभा में देखने को मिला। क्षेत्रीय लोगों ने सभा का विरोध किया साथ ही यह भी चेतावनी दी की यदि रफीक खान को क्षेत्र से पार्षद पद के लिए टिकट कांग्रेस पार्टी के द्वारा नहीं दिया जाता है तो महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला का विरोध किया जाएगा और रफीक खान को निर्दलीय चुनाव लड़ाया जाएगा।

नगर निगम के चुनाव नजदीक आते ही हर पार्टी से उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं जिसके चलते हर पार्टी को इसका खमियाजा विरोध के रूप में देखने को मिलता है।