Mradhubhashi
Search
Close this search box.

घर में संपेरे पालने का काम करती है कांग्रेस

घर में संपेरे पालने का काम करती है कांग्रेस

नौशाद खान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज होने पर कांग्रेस की किरकिरी, भाजपा प्रवक्ता ने लगाए आरोप

भोपाल। कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को लेकर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कांग्रेस सहित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने नौशाद मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नौशाद जैसे संपेरे घर में पालने का काम करती है। कमलनाथ की छत्रछाया में नौशाद खान पल रहा था, जो यूथ कांग्रेस का नेता भी है। उसने सरेआम एक नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकत की। इसमें पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नेहा ने कहा कि मैं कमलनाथ और सभी कांग्रेस नेताओं से जानना चाहती हूं कि क्या इसी प्रकार से नारी का सम्मान किया जाएगा। यह नौशाद खान कोई और नहीं, बल्कि वही है जिसकी तस्वीरें लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिखी हैं। कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह नजर आया है। नौशाद खान पर पॉक्सो एक्ट की धारा दर्ज हुई है, उसे कांग्रेस लेटर आॅफ एप्रिसिएशन देती है, आपराधिक कृत्य करने वाले लोगों का कांग्रेस सम्मान करती है और नारियों का अपमान करती है।

घर में संपेरे पालने का काम करती है कांग्रेस
नौशाद खान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

कांग्रेस के ऐसे कई संपेरे पूरे प्रदेश में घूम रहे

नेहा बग्गा ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की महिलाओं से कहना चाहती हूं कि कांग्रेस के ऐसे कई संपेरे पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं। ऐसे कई नौशाद आपके गली मोहल्ले में कांग्रेस की तरफ से घूम रहे होंगे। आपके निजी दस्तावेज ऐसे लोगों को न दें। इस व्यक्ति ने फॉर्म भराने के दौरान इस प्रकार के निजी दस्तावेज आधार कार्ड लोकल एड्रेस मोबाइल नंबर यह सब लेने का काम किया है। इनसे सावधान रहें, क्योंकि कांग्रेस पार्टी वही है जिसने तंदूर कांड को रचा है, जिसने महिलाओं को प्रताड़ित किया है।

कांग्रेस को गोपनीय दस्तावेज इकट्ठा करने का अधिकार नहीं

बग्गा ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस का पूरा गैंग सक्रिय है और महिलाओं की गोपनीय डिटेल जैसे उनका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर एकत्रित कर रहा है। पहली बात तो कांग्रेस के पास अधिकार नहीं है कि गोपनीय दस्तावेज एकत्रित करें और एकत्रित करने की जिम्मेदारी जिसको दी है, अगर वही पॉस्को के अंदर जेल चला जाता है, वही नाबालिग बच्चियों या उनकी माताओं बहनों को ब्लैकमेल करता है, छेड़खानी करता है, तो क्या कांग्रेस पार्टी इसकी जिम्मेदारी अपने सिर पर लेगी।

न जाने कितने नौशाद घूम रहे

उन्होंने कहा कि मैं पूछती हूं जब नारी सम्मान की बात हो रही है, तो यह ढकोसला क्यों? उनके निजी दस्तावेज लेने की क्या आवश्यकता थी। बग्गा ने मीडिया से कहा कि नौशाद जो इस पूरे अभियान को आगे चला रहा था, आप लोग भी प्रदेश की माताओं बहनों के लिए इसे ढूंढने की सहायता करें। इस प्रकार ना जाने कितने नौशाद घूम रहे हैं, जो नारी सम्मान के नाम पर फॉर्म भरवा रहे हैं, उनकी पर्सनल डिटेल ले रहे हैं और बाद में उनके साथ छेड़खानी करके आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट