Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रसोई गैस की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

भोपाल। कोरोना महामारी के बीच आम आदमी लगातार महंगाई की मार झेल रहा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ अब रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर से वद्धि कर दी गई है। आज 1 सितंबर को घरेलू रसोई गैस की कीमतों ने आम आदमी को बढ़ा झटका दिया है। आज 1 सितंबर को गैस के दामों में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ शहर के रोशनपुरा चौराहे पर रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व पार्षद तस्लीम वहीद लश्करी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं व महिलाओं ने गैस की टंकी को सर के ऊपर रखकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि 25 रुपये मूल्यवृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते थे कि 350 रुपये में रसोई गैस व 30-35 रुपये में डीजल-पेट्रोल दिया जाएगा। जब के मुकाबले अब क्रूड ऑयल के रेट भी कम है। बावजूद भाजपा सरकार जनता की पॉकेट से लूट करने का काम कर रही है।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट