काँग्रेस ने किया विधानसभा का शुद्धिकरण | गंगाजल और गोमूत्र छिड़का , हनुमान चालीसा का पाठ किया - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

काँग्रेस ने किया विधानसभा का शुद्धिकरण | गंगाजल और गोमूत्र छिड़का , हनुमान चालीसा का पाठ किया

काँग्रेस ने किया विधानसभा का शुद्धिकरण , गंगाजल और गोमूत्र छिड़का ,हनुमान चालीसा का पाठ किया (1)

बेंगलुरू – आज कर्नाटक विधानसभा मे काँग्रेस विधायकों ने विधानसभा का शुद्धिकरण किया विधायकों ने पूजा पाठ की और गंगाजल और गोमूत्र से विधानसभा परिसर का शुद्धिकरण किया जिसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी किया

बतादे कि काँग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने इसी साल जनवरी मे कहा था कि विधानसभा के शुद्धिकरण करने का समय आ गया है

2 मई को कर्नाटक कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें PFI और बजरंगदल और इन जैसे ही संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था। इसके बाद बजरंग दल और भाजपा ने पूरे देश मे इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था।

चुनाव से पहले कांग्रेस ने ‌BJP की डबल इंजन सरकार को ट्रबल-इंजन सरकार बताया थाऔर 5 मई को कर्नाटक कांग्रेस ने भाजपा सरकार का ‘भ्रष्टाचार रेट कार्ड’ जारी किया था, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के घोटालों को बताया था। तब विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक भाजपा सरकार ने सत्ता में रहकर 1.50 लाख करोड़ रुपए की लूट की है । जिसमे मुख्यमंत्री का रेट 2,500 करोड़ और मंत्री पद का रेट 500 करोड़ रुपए है।