Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन है। इस मौके पर बीजेपी 20 दिनों का सेवा और समर्पण अभियान चला रही है तो वहीं यूथ कांग्रेस इसे बेरोजगारी दिवस के तौर पर मना रही है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस नाम का टॉपिक ट्रेंड हो रहा है। जिसमें उनसे ‘दो करोड़ नौकरियां कहां हैं’ पूछा जा रहा है। सवाल पूछने वालों में युवाओं के साथ-साथ कई राजनीतिक दिग्गज और रिटायर्ड IAS अधिकारी भी हैं।

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि देश अपने पीएम को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस की शुभकामनाएं दे रहा है। वही राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर युवक कांग्रेस द्वारा टी स्टाल, मूंगफली और जूते पॉलिश की दुकान सजाकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस कार्यालय के बाहर यूथ कांग्रेस के विवेक त्रिपाठी ने एक प्रदर्शनी के माध्यम से पीएम मोदी पर हमला बोला है उसमें उन्होंने दिखाया है कि किस तरह से पीएम मोदी ने देश के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को बेच दिया है। जिसको उन्होंने पीएम मोदी प्रॉपर्टी मेला नाम दिया है। वहीं एनएसयूआई के छात्रों द्वारा नारियल पानी और जूता पालिश करके विरोध किया जा रहा है।

कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पीएम मोदी देश में बेरोजगारी खत्म करने की बात लेकर सत्ता में आए थे मगर उन्होंने उसके बाद और बेरोजगारी बढ़ा दी है जिससे आज पढ़े लिखे नौजवान को चाय और मूंगफली बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। यूथ कांग्रेस के मुताबिक नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बेरोजगारी सबसे ज्यादा बढ़ी है। यूथ कांग्रेस ने देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट