Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एबीजी शिपयार्ड स्कैम, सबसे बड़े बैंकिंग धोखाधड़ी पर कांग्रेस का भाजपा पर हमला

नई दिल्ली। देश के इतिहास में कथिततौर पर अब तक का सबसे बड़ा बैंकिंग फ्रॉड सामने आया है। इस मामले में सीबीआई ने देश की जानी मानी शिप कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

भारत की बड़ी निजी शिपिंग कंपनियों में एक एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड पर 28 बैंकों से कथित तौर पर 22842 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड और उसके पूर्व अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल पर भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के एक संघ को 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में बुक किया है।

कांग्रेस ने रविवार को मोदी सरकार पर सवाल उठाया

रिपोर्ट्स की मानें तो देश में बैंक धोखाधड़ी का ये अब तक की सबसे बड़ी धोखाधड़ी है। इस मामले में कांग्रेस ने रविवार को मोदी सरकार पर सवाल उठाया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हाल के वर्षों में सभी बैंक धोखाधड़ी के मामलों की गिनती करते हुए कहा कि अब बैंक डिफॉल्टरों की लंबी सूची में ऋषि अग्रवाल भी शामिल हैं जिसमें नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, ललित मोदी, विजय माल्या, जतिन मेहता, चेतन संदेसरा आदि पहले से ही हैं।

सरकार को चेतावनी दी थी कि एबीजी शिपयार्ड एक घोटाला है

मोदी सरकार पर कांग्रेस का प्रहार सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 में सार्वजनिक रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और सरकार को चेतावनी दी थी कि एबीजी शिपयार्ड एक घोटाला है। यह पूछे जाने पर कि एबीजी शिपयार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार को पांच साल क्यों लगे, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 2007 में एबीजी शिपयार्ड को गुजरात सरकार द्वारा 1,21,000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई थी जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट