Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में होम आइसोलेशन की गाइड लाइन को लेकर उलझन

इंदौर। कोरोना संक्रमण से लगातार 16 दिनों से हो रही मौतों का सिलसिला रविवार को थमा था, लेकिन एक बार फिर कोरोना संक्रमण से तीन मौतें दर्ज की गई है। कोरोना बुलेटिन के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही हैं। कुल 8 हजार 948 टेस्ट में 365 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


कोरोना होम आइसोलेशन गाइड लाइन को लेकर लोग खासे परेशान हैं। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर होम आइसोलेशन की गाइड लाइन जारी की गई थी। उसमें स्पष्ट लिखा था कि यदि संक्रमण हुए सात दिन हो जाएं और लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आए और न ही कोई अन्य लक्षण हों, तो बिना टेस्ट किए भी संक्रमित अपने आपको स्वस्थ मानकर होम आइसोलेशन से मुक्त हो सकता है, लेकिन इसके विपरीत लोग जांच करा रहे हैं। लक्षण न होने के बाद भी सात दिन बाद दोबारा पॉजिटिव निकल रहे हैं। इस कारण वो उलझण में पड़ रहे हैं।

कैसे बाहर निकले फिर


होम आइसोलेशन गाइड लाइन के मुताबिक लोग फिट होने के बाद भी इस कारण से बाहर नहीं निकल रहे हैं कि उनकी कोरोना रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आ रही है। सुदामानगर निवासी एक संक्रमित व्यक्ति ने बताया कि तीन दिन तक हल्के लक्षण रहे। उसके बाद वो समान्य हो गए, तीन दिनों तक कोई बुखार नहीं आया। 8वें दिन जब दोबारा कोरोना टेस्ट कराया, तो रिपोर्ट पॉजटिव आ गई। ऐसे में वो होम आइसोलेशन से बाहर कैसे निकलें। गाइड लाइन में तो यह भी लिखा है कि बुखार नहीं हो और तबीयत ठीक है, तो जांच ही नहीं कराएं, लेकिन इसके बाद भी संक्रमित के परिजन नहीं मान रहे हैं और दोबारा जांच कराने पर अड़ जाते हैं। ज्यादातर लोग किट से ही घर पर टेस्ट कर रहे हैं, जिसके रिजल्ट को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।

510 लोग हुए कोरोना संक्रमण से मुक्त

बुलेटिन के मुताबिक जहां 8 हजार 522 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 48 लोगों की रिपोर्ट दोबारा पाजिटिव निकली। तीन मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1451 हो गया है। वर्तमान में 4 हजार 749 एक्टिव केस इंदौर में मौजूद हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। विशेषज्ञों का कहना हैं कि 15 से 20 फरवरी के बीच संक्रमितों की संख्य दो अंक पर आ सकती है। वहीं एक्टिव केस भी एक हजार से कम हो जाएंगे। जिस रफ्तार से मरीजों की संख्या घट रही है, माह के अंत तक आंकड़े नवंबर और दिसंबर की शुरूआत जैसे आने लगेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट