Mradhubhashi
Search
Close this search box.

2000 के नोट बदलवाने में कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन, जाने कैसा रहा दिन?

2000 के नोट बदलवाने में कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन, जाने कैसा रहा दिन?

2000 रुपए के नोट जमा करने या बदलवाने के पहले दिन 23 मई को बैंकों में ज्यादा भीड़ नहीं रही। हालांकि, नोट बदलवाने आए लोगों से कुछ निजी बैंकों ने इसके लिए आईडी प्रूफ मांगे जिससे लोग नाराज दिखाई दिए क्योंकि आरबीआई द्वारा कहा गया था कि किसी प्रकार का फार्म नहीं भरना पडेगा ना ही आईडी प्रूफ लगेगा।

बैंक अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन आए ज्यादातर ग्राहकों के पास 2000 रुपए के कुछ ही नोट थे। वहीं, कुछ बैंकों ने मंगलवार को 2000 रुपए के नोट बदलने की सुविधा शुरू नहीं की।

आईए जानते है राज्यों के हाल…

कोलकाता : पहले दिन कम थी भीड़
कोलकाता में एसबीआई समेत अन्य बैंकों में ज्यादा भीड. नहीं आई। बैंक कर्मचारियों की माने तो सुबह से शाम तक करीब 9 से 10 लोग 2000 रुपए के नोट जमा कराने पहुंचे थे। इनके पास भी चार – पांच से ज्यादा नोट नहीं थे। एक बैंक मैनेजर ने बताया कि हम शाखा में लंबी कतारों की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसकी एक संभावित वजह यह हो सकती है कि लोगों के पास 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक काफी समय है।

बिहार : कई बैंकों ने शुरू नहीं की सुविधा
बिहार के कई निजी बैंकों ने 2000 रुपए के नोटों को बदलने से इनकार कर दिया। बैंकों का कहना था कि हेडऑफिस से अभी तक कोई दिशानिर्देश नहीं आया है। जब कुछ ग्राहकों ने एक्सचेंज पर जोर दिया, तो कैशियर ने उन्हें एक फॉर्म दिया और आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड जैसे पहचान पत्र मांगे। कैशियर के मुताबिक वह हेड ऑफिस के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

दिल्ली में दिखी अफरा-तफरी
2000 रुपए के नोट बदलने के पहले दिन दिल्ली में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कई जगह पूरी प्रक्रिया को लेकर भ्रम भी रहा। कुछ लोगों की शिकायत रही कि बैंकों ने नोट बदलने की जगह उन्हें खातों में जमा करने का दबाव बनाया और उनसे पहचान पत्र भी मांगा।

कॉमर्शियल बैंक की शाखाओं पर हालांकि सुबह ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन समय के साथ लंबी कतारें दिखाई देने लगीं। इस दौरान बुजुर्ग नागरिकों के बीच खासतौर से चिंता देखने को मिली। कई ग्राहकों ने असंतोष जताया। दिल्ली में भीषण गर्मी ने ग्राहकों को और ज्यादा परेशान किया। खासतौर से बुजुर्गों को परेशानी हुई ।

मुंबई में बैंकों पर ज्यादा दबाव दिखा
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दो हजार रुपए के नोट बदलने के पहले दिन अधिकतर बैंकों में ज्यादा दबाव दिखाई दिया। हालांकि बैंकों द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए अलग से काउंटर बनाए गए थे। वहीं नोट बदलवाने पहुंचे लोगों में काफी कंफ्यूजन देखा गया। वहीं कई बैंकों ने केवल उन ग्राहकों के नोट ही बदले जिनके खाते उस बैंक में ही थे। जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।

2000 के नोट बदलवाने में कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन, जाने कैसा रहा दिन?
2000 के नोट बदलवाने में कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन, जाने कैसा रहा दिन?

मध्यप्रदेश में सामान्य रहीं स्थिति

मध्यप्रदेश में 2000 हजार रुपए के नोट बदलवाने के पहले दिन सामान्य स्थिति रही। बैंकों में ज्यादा भीड. दिखाई नहीं दी। बैंक कर्मचारियों का कहना था कि आज तो पहला ही दिन था इसलिए लोगों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। कई लोग अभी स्थिति को समझ रहे हैं। अभी नोट बदलवाने के लिए 30 सितंबर तक का समय है, जो पर्याप्त है इसलिए ज्यादा जल्दबाजी में ग्राहक नहीं हैं।

पेट्रोल पंप पर लग रही लाइनें

देश भर में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने वाले 2000 रुपए के नोटों का ही ज्यादातर इस्तेमाल कर रहे हैं। कई पेट्रोल पंप वालों की परेशानी है कि ग्राहक 50 और 100 रुपए का पेट्रोल भरवाने के लिए 2000 रुपए का नोट दे रहे हैं। जिससे की खुल्ले पैसों की दिक्कते बढ. गई है।

ऑनलाइन शॉपिंग में कैश ऑन डिलीवरी में चला रहे नोट

2000 रुपए के नोट को बदलने के लिए लोग कैश ऑन डिलीवरी पर जोर दे रहे हैं। ई-कॉमर्स से फूड डिलीवर करने वाले ऐप्स तक पर कैश ऑन डिलीवरी की डिमांड बढ़ गई है। इसके अलावा ज्वेलरी, राशन आदि के जरिए भी 2000 रुपये के नोट को खपाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट