Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाशिवरात्रि पर महाकाल में भक्तों की संख्या की सीमित, इतने श्रद्धालुओं को मिलेगी अनुमति

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इस बार टीवी चैनलों और मंदिर समिति के लाइव दर्शन से ही ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना होंगे। भोपाल में मुख्यमंत्री द्वारा ली गई बैठक में श्रद्धालुओं की संख्या 25,000 तक सीमित रखी गई है। इसके लिए 5 मार्च से ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जाएगी ।

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लिया फैसला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों की संख्या 25,000 तक सीमित करने का निर्णय लिया है।महाशिवरात्रि पर्व महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में 11 मार्च को मनाया जाएगा । श्रद्धालु ऑनलाइन,  एप अथवा टोल फ्री नंबर पर प्री बुकिंग करवा सकते है। प्री  बुकिंग  कराने वाले दर्शनार्थियों को ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा । महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन की प्री  बुकिंग 5 मार्च से खुलेगी।

दर्शन के लिए करवाना होगी पहले बुकिंग

महाकाल दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट  www.mahakaleshwar.nic.in मोबाइल ऐप  shree mahakaleshwar jyotirling ujjain एवं टोल फ्री नंबर 18002331008  पर करवाई जा सकती है। महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने लोगों से अपील की है कि कम संख्या में ही महाकाल मंदिर पहुंचे और प्री बुकिंग करवा कर ही महाकाल मंदिर में पधारें।

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर कई प्रदेशों के श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं और कोरोना महामारी ने एक बार फिर अटैक किया है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस तरह का निर्णय लिया हैं। ये चिंता का विषय है कि हमारे पूर्व अध्यक्ष और सांसद का देहांत भी कोरोना से ही हुआ है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी विधायक और मंत्री पॉजिटिव आए गए हैं। महाशिवरात्रि पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकेगा और संक्रमण फैलने की आशंका रहेगी ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट