Computer Baba: कंप्यूटर बाबा के ड्राइवर ने खोले चौंकाने वाले राज, उनके कारनामों का किया खुलासा - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///////

Computer Baba: कंप्यूटर बाबा के ड्राइवर ने खोले चौंकाने वाले राज, उनके कारनामों का किया खुलासा

Computer Baba: शागिर्द ड्रायवर ने बताई चौंकाने वाली बातें और पुलिस को दिया शिकायती आवेदन।

Start

इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और शिवराज सरकार को हिलाकर रख देने वाले कंप्यूटर बाबा नवम्बर माह में अलग अलग आपराधिक मामलों के सामने आने के बाद फिलहाल, अज्ञातवास में है हालांकि बीच मे खबरे आई थी कि वो हरिद्वार में लेकिन अब कम्प्यूटर बाबा के शागिर्द ड्रायवर ने बाबा की खिलाफत कर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है जिसके बाद कई सवाल प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओ पर भी उठना लाजिमी है।

कंप्यूटर बाबा से बकाया दिलाने की मांग

दरअसल, इंदौर के इदरीश नगर मूसाखेड़ी में रहने वाले कंप्यूटर बाबा के शागिर्द रमेश सिंह तोमर ने शनिवार को इंदौर के डीआईजी कार्यालय में लापता कंप्यूटर बाबा से कार के 40 हजार प्रतिमाह के हिसाब से कुल 3 लाख 60 हजार रुपये दिलवाने की मांग की है। रमेश सिंह तोमर ने शिकायत में कहा है कि उनकी कार का इस्तेमाल कंप्यूटर बाबा करते थे और 40 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 9 माह का किराया बाबा ने नही दिया है और ऐसे में लोन पर उठाई गई कार को किश्तों को चुकाने में उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तोमर का कहना है कि उन्हें विश्वास है पुलिस उनकी सहायता जरूर करेगी। गौरतलब है। कंप्यूटर बाबा पर कार्रवाई के बाद प्रशासन और निगम ने शागिर्द ड्रायवर रमेश सिंह तोमर के मूसाखेड़ी स्थित निवास को ध्वस्त कर दिया था जिससे तोमर नाराज जरूर है और उन्होंने कहा शहरभर की कालोनियों और मकान अवैध है ऐसे में निगम को उन पर भी कार्रवाई करनी चाहिये।

कंप्यूटर बाबा का खास था ड्राईवर रमेश तोमर

शागिर्द ड्राईवर रमेश सिंह तोमर एक समय कंप्यूटर बाबा की परछाई के रूप में साथ मे रहता था और आज मीडिया के सामने उसने खुलासा किया कि कम्प्यूटर बाबा का असली नाम नामदेव दास त्यागी नही बल्कि रमाशंकर पटेल है जिसकी जानकारी पूरे भारत मे किसी को नही है और वो मूलतः जबलपुर के बरेला गांव में रहते थे इतना ही कंप्यूटर बाबा पहले पेशे से मास्टर (शिक्षक) थे और उनकी शादी नही हुई है। तोमर ने बताया कि बाबा के पास करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति है और उसमें से चेले राजा यादव के नाम 2 करोड़, गोविंद पटेल के नाम 5 करोड़ की संपत्ति है वही बाबा के सगे भाई हरिशंकर पटेल की बरेला जबलपुर में बहुत बड़ी कालोनी के मालिक है।

बाबा के भतीजे का है हॉस्पिटल

वही भतीजे अरुण पटेल का हॉस्पिटल है जो अभी बना है। वही रमेश तोमर ने खुलासा कर बताया कि इंदौर में कंप्यूटर बाबा के नाम कोई प्रॉपर्टी नही है उनकी बेशकीमती प्रॉपर्टी तो ग्राम भोरांस रायसेन में है इसके अलावा चित्रकूट में एक निर्माणाधीन आश्रम है। वही इंदौर में कही भी प्रॉपर्टी नही है और रांवेर में जो रजिस्ट्री मिली थी वो प्रॉपर्टी पहले ही बिक चुकी थी। रमेश तोमर ने इंदौर में बताया बाबा के आश्रम पर अच्छे नेता, अधिकारी और बड़े बिल्डर नतमस्तक थे।

बाबा के चेले हैं नेता और अधिकारी

इतना ही नही बाबा के चेले रामबाबू यादव सिलवानी रायसेन, गोविंद पटेल सिलवानी रायसेन और राजा यादव ग्राम सुल्तानगंज जिला रायसेन को एक ही दिन में रायसेन के तत्कालीन कलेक्टर ने सितंबर 2020 में कंप्यूटर बाबा के कहने पर तीनों की बंदूक के लायसेंस भी दे दिए थे। कुल मिलाकर कोरोडो की मिल्कियत के मालिक कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव दास त्यागी उर्फ रमाशंकर पटेल फिलहाल कहां है इसकी जानकारी तो किसी के पास नही है लेकिन तोमर के हिसाब से वो जबलपुर के बरेला में ही है।