Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डिजिलॉकर पर होगी आपके हेल्‍थ की पूरी रिपोर्ट, अपने आयुष्‍मान भारत अकाउंट को भी कर सकेंगे लिंक

केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ योजना के तहत गरीब परिवारों को हर साल पांच लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। अब इस योजना के तहत एक और राहत दी गई है। अब आप डिजिलॉकर पर अपने हेल्‍थ रिकॉर्ड की जानकारी सेव करके रख सकते हैं, क्‍योंकि आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ अकाउंट को डिजिलॉकर पर लिंक करने की अनुमति दी गई है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत डिजिलॉकर पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) रजिस्‍टर्ड करने के बाद यह सुविधा अब आम जनता के लिए उपलब्ध कराई गई है। इस कारण अब यूजर्स डिजिलॉकर पर स्‍वास्‍थ्‍य रिकॉर्ड जैसे टीकाकरण रिकॉर्ड, डॉक्‍टर की सलाह, लैब रिपोर्ट, अस्‍पताल से छुट्टी और दवाएं आदि को स्‍टोर और एक्‍सेस कर सकते हैं।

डिजिलॉकर ने पहले एबीडीएम के साथ लेवल 1 पर एकीकरण पूरा किया था, जिसमें प्लेटफॉर्म ने अपने 13 करोड़ यूजर्स के लिए ABHA या आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता निर्माण सुविधा को जोड़ा था।

डिलिलॉकर पर आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ कार्ड जुड़ने से लाभ

इस सुविधा के बाद अब युजर्स अपनी पर्सनल स्वास्थ्य रिकॉर्ड (पीएचआर) ऐप के रूप में डिजिलॉकर का उपयोग करने में सक्षम करेगा। इसके अलावा, ABHA धारक अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को विभिन्न ABDM रजिस्‍टर्ड स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे अस्पतालों और प्रयोगशालाओं से भी जोड़ सकते हैं और उन्हें डिजिलॉकर के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।

डिजिलॉकर की खासियत

यह एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है, जो लोगों के दस्तावेजों को सुरक्षा प्रदान करता है और ऑनलाइन उपयोग को सुविधाजनक बनाता है। डिजिलॉकर पर आप आधार कार्ड, पैन कार्ड से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक सेव रख सकते हैं। साथ ही इन कागजों की आवश्‍यकता पड़ने पर यहां से इसका उपयोग भी कर सकते हैं। डिजिलॉकर कागजी कार्रवाई की आवश्यकता को कम करता है। बता दें कि अगर आप डिजिटल तरीके से सभी कागजातों का उपयोग करते हैं तो यह प्‍लेटफॉर्म आपके लिए बेहतर होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट