Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में कॉमेडियन राजपाल यादव पर लगा 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

इंदौर। बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव की मुश्किल बड़ सकती है. उन पर फिल्म में काम दिलवाने के नाम पर 20 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है। एक शख्स ने इंदौर की तुकोगंज थाना पुलिस को राजपाल के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आवेदन के साथ मिले हुए दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है।अभिनेता राजपाल यादव के पते पर नोटिस जारी किया गया है। उन्हें तय समय में आकर अपना पक्ष रखना होगा. उसके बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतकर्ता सिंह ने पुलिस को बताया कि राजपाल यादव से उनकी पहचान है। इंदौर के सिटी सेंटर स्थित अपने दफ्तर पर यादव को वर्ष 2010 से 2012 के दौरान यादव को उन्होंने रुपये दिए थे। यादव ने आर्थिक जरुरतों का हवाला देकर रुपये हासिल किए। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि रुपये लेते हुए यादव ने उन्हें भरोसा दिया था कि या तो वे रुपये लौटा देंगे या फिर सुरिंदरसिंह के बेटे रविंद्र सिंह को फिल्मों में काम दिलवा देंगे। सिंह के अनुसार उनका बेटा रविंद्र सिंह एक गायक है। बीते दिनों से तकादा करने के बावजूद अभिनेता ने न तो रुपये लौटाए न ही उनके बेटे को फिल्म में गायन या अभिनय का काम दिलवाया। शिकायतकर्ता ने अभिनेता पर आरोप भी लगा दिया कि रुपये मांगने पर अभिनेता ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी। सुरेंद्र सिंह के मुताबिक, उनके और राजपाल के बीच कई बार फोन पर चर्चा हुई. इसमें भी पैसों के लेनदेन का जिक्र है। इसके अलावा WhatsApp चैट भी है। इस चैट में भी रुपयों के लेन-देन की बात है।

सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि इन सब के बीच राजपाल यादव ने फोन नंबर भी बदल लिया और बात करना बंद कर दी। सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बेटा रविंद्र पेशे से गायक है और वह अभिनय का शौक रखता है। उसकी तमन्ना थी कि वह फिल्म में काम करे, लेकिन उसका सपना टूट गया। साथ ही पैसे भी डूब गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट