Comedian Munawar Farooqui को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत, अदालत ने कही यह बात - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

Comedian Munawar Farooqui को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत, अदालत ने कही यह बात

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है।

Start

Comedian Munawar Farooqui: बीते एक महीने से इंदौर की केंद्रीय जेल में बंद स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को आखिरकार शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। सर्वोच्च अदालत ने फारुकी को अंतरिम जमानत दे दी। न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने नियमित जमानत देने से इनकार करने के मध्य प्रदेश के हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर मुनव्वर फारूकी की याचिका पर मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस भी जारी किया है।

प्रोडक्शन वारंट पर लगाई रोक

इसके अलावा इलाहाबाद हाई कोर्ट से जारी प्रोडक्शन वारंट पर भी सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. मुनव्वर फारूकी के खिलाफ दाखिल दूसरे राज्यों में मुकदमों को खारिज किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है.

इंदौर जेल में है बंद

हालांकि, फारुकी अभी जेल से बाहर आ पाएगा कि नहीं, यह अभी साफ नहीं है। क्योंकि इंदौर के अलावा कई दूसरे शहरों में भी उसके खिलाफ इस तरह के मामले दर्ज हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच से जमानत याचिका खारिज होने के बाद मुनव्वर ने बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।