Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम में कोरोना को लेकर कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, 7 दुकाने 48 घंटे के लिए बंद

रतलाम। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एसडीएम अभिषेक गहलोत, सीएसपी हेमंत चौहान आदि अधिकारियों के साथ शहर में निरीक्षण के लिए विभिन्न स्थानों पर पहुंचे।

अधिकारियों द्वारा मित्र निवास रोड, राजपूत बोर्डिंग, अलकापुरी, शहर सराय, धानमंडी इत्यादि क्षेत्रों में भ्रमण करके मास्क नहीं पहनने के विरुद्ध कार्यवाही की गई। दुकानदार के मास्क नहीं पहनने पर शहर में 7 दुकाने 48 घंटे के लिए बंद की गई। दुकानदारों के विरुद्ध धारा 188 में प्रकरण दर्ज किए गए। दुकानों पर दो-दो हजार रुपए जुर्माना किया गया। इसके अलावा राहगीरों के निरीक्षण में भी मास्क नहीं पहने जाने पर नगर निगम टीम द्वारा 200 रुपए स्पाट फाइन किया गया। मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन की मुहिम लगातार जारी रहेगी।

कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

इसके पूर्व कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने प्रातः जनपद पंचायत कार्यालय परिसर स्थित ई दक्ष केंद्र में बनाए गए कोविड-कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान होम आइसोलेटेड मरीजों की मानिटरिंग सिस्टम को देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए। 175 कॉलिंग सिस्टम की वर्किंग प्रक्रिया की जानकारी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एसडीएम अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले, डॉक्टर प्रमोद प्रजापति, डॉक्टर गौरव बोरीवाल आदि उपस्थित थे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट