मध्यप्रदेश के जबलपुर हाइकोर्ट में लगाई गई जनहित याचिका में सज्ञान लेते हुए किराना, सब्जी सहित फल के ठेले खोले जाने की बात कही है इसी कड़ी में इंदौर कलेक्टर का कहना है कि आदेश मिलते ही योजना बना कर खोलने की कार्यवाही की जायेगी ।
इंदौर में लॉक डाउन को लेकर पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा सभी छूट समाप्त कर टोटल लॉक डाउन की घोषणा की गई थी। जिसका दोनो ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा सोशल मीडिया पर विरोध भी किया गया था और आमजन को सोहलियत के उद्देश्य से सब्जी फल सहित आवश्यक दुकाने खोले जाने की माँग की गई थी। इन्ही सब कारणों के चलते जबलपुर में इंदौर के अधिवक्ता द्वारा जनहित याचिका लगाई गई थी। जिसमें जबलपुर हाई कोर्ट का कहना है कि किराना सब्जी फल ठेले विक्रेताओं को खोला जाए लेकिन लगी याचिका के आधार पर अभी इंदौर कलेक्टर का कहना है कि इस तरह का कोई भी आदेश अब तक जिला प्रशासन को नहीं मिला है यदि जिला प्रशासन को आदेश मिलता है तो आदेशनुसार आदेश का पालन किया जाएगा ।