Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति को देखने के लिए गांव में पहुंचे कलेक्टर

झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा पूर्व सप्ताह में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की गई थी। जिसमें आवास योजना की प्रगति में वांछित सुधार नहीं होने के कारण आज आकस्मिक रूप से जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत कईडावद में प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे आवास का निरीक्षण करने पहुंचे।

जहां पर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही श्रीमती संगा, श्रीमती किडीबाई, श्रीमती रेता बाई से चर्चा की एवं तत्काल आवास बनाने के निर्देश दिए। हितग्राही द्वारा बताया गया कि घर के सभी लोग पलायन पर गए हैं। आने पर बनाएगें। इस संबंध में श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत तत्काल रूप से कार्यवाही कर इनके आवास बनाने में मदद करें एवं इनके परिवार के लोग जो पलायन पर गए है उन्हें तत्काल बुलवाकर आवास पूर्ण कर लेवें। श्री मिश्रा ने हितग्राहियों से रूबरू चर्चा करते हुए बताया कि आप यदि आवास बना लेते है तो आप बरसात,जंगली जानवर आदि से बचाव तो करेंगे ही एक अच्छे घर में रहने की सुविधा आपको उपलब्ध होगी। श्री मिश्रा ने यहां पर टीकाकरण के लिए भी हितग्राहियों से चर्चा की एवं जिनके द्वितीय डोज नहीं लगे है वो तत्काल लगवाए इसके लिए हम आपके ग्राम पंचायत में एक टीम को भेज रहे हैं। जिससे इस गांव में शत प्रतिशत प्रथम एवं द्वितीय डोज पूर्ण हो जाए।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ श्री अर्पित गुप्ता, सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री धिरज अखण्ड, पीसीओ, बीसी आवास श्री जायसवाल, ग्राम पंचायत कईडावद के जीआरएस आदि उपस्थित थे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट