Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कलेक्टर ने किया शहर के व्यस्त बाजारों में वैक्सीनेशन का निरीक्षण

रतलाम। वैक्सीनेशन महा अभियान 17 नवंबर के अवसर पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा रतलाम शहर के व्यस्त बाजारों में भ्रमण कर वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया गया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी थे।

कलेक्टर ने चांदनीचौक, माणकचौक, डालू मोदी बाजार, दो बत्ती, स्टेशन रोड इत्यादि क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वैक्सीनेशन देखा। राह चलते लोगों से वैक्सीनेशन के बारे में पूछताछ की, दुकानदारों से वैक्सीनेशन कराने की जानकारी ली। जिन दुकानदारों द्वारा वैक्सीनेशन के दोनों डोज नहीं लगवाए गए, उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुकानें बंद करा दी गई, जुर्माना भी लगाया गया और तत्काल वैक्सीनेशन सेंटर भिजवाया गया।

जुर्माना लगाने के निर्देश दिए

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने दुकानों के सामने वाहन रोककर दुकानदारों के मोबाइल पर दोनों डोज के मैसेज चेक किए। इस दौरान चांदनीचौक में पेटलावदवाला ज्वेलर्स तथा चौमुखीपुल पर कन्हैया स्वीट्स दुकानदार के मोबाइल पर दोनों डोज के मैसेज नहीं पाए गए तो कलेक्टर द्वारा उनकी दुकानें करने तथा जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। दोनों दुकानदारों को तत्काल वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए निर्देशित किया।

कलेक्टर ने उनको शाबाशी दी

डालू मोदी बाजार में दुकान रिवाज के हेमंत मुठिया तथा स्टेशन रोड पर खंडेलवाल नमकीन के अंकुश खंडेलवाल के मोबाइल चेक करने पर दोनों डोज के मैसेज पाए गए। कलेक्टर ने उनको शाबाशी दी। इस दौरान निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया भी उपस्थित थे। बाजारों में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर्स पर तैनात किए गए राजस्व नगर निगम तथा  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से भी वैक्सीनेशन की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट