Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कलेक्टर ने दिए निर्देश- वैक्सीनेशन न कराने वाले दुकानदारों की दुकानें होंगी सील

बड़वानी। ऐसे शासकीय कर्मी जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है उनका अगले माह से वेतन आहरण नहीं होगा। यह संबंधित विभाग के जिला अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार ऐसे दुकानदार जिन्होंने स्वयं और अपनी दुकान पर कार्य करने वाले कर्मियों का अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है,उनकी दुकान 15 दिन के लिए सील कर दी जाएगी। अत: सभी शासकीय कर्मी और दुकानदार सुनिश्चित करेंगे कि 1 जुलाई को होने वाले वैक्सीनेशन के दौरान वे अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन करवा लें, जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

उक्त निर्देश कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने मंगलवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान दिए। कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त राजस्व, नगर निकाय, ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 4 जुलाई से अपने-अपने प्रभार के क्षेत्र की दुकानों, शासकीय कार्यालयों में सघन चेकिंग अभियान चलाएंगे। इस दौरान वे फल-सब्जी-दूध विक्रय करने वालों सहित अन्य दुकानों का संचालन करने वालों की आकस्मिक जांच कराएंगे। इस दौरान यदि कोई ऐसा मिलता है जिसने अभी तक अपना वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो उसे वैक्सीनेशन कराने की चेतावनी दें और यदि तीन दिन में संबंधित ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया तो दुकानदार होने की दशा में दुकान सील करवा दी जाए। सब्जी-फल-दूध विक्रय करने वालों पर भी इसी प्रकार प्रतिबंध लगवाया जाए, जिससे पूरा जिला कोरोना वायरस के प्रभाव से सुरक्षित रह सके।

विभाग के अधिकारी पर भी होगी कार्रवाई

इसी प्रकार शासकीय कार्यालयों का भी निरीक्षण अभियान दल बनवाकर टेस्ट करवाया जाएगा । इस दौरान यदि कोई ऐसा कर्मी मिलेगा जिसे अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है तो उसके साथ-साथ विभाग के अधिकारी पर भी कठोर कार्रवाई होगी, क्योंकि उन्होंने अभी तक ऐसे कर्मियों का वेतन रुकवाने की कार्रवाई नहीं की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट