Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश, फौती नामांतरण 15 दिवस में किया जाए

रतलाम। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शनिवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि फौती नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 15 दिवस में अनिवार्य रूप से कर दिया जाए। इसमें जिस अधिकारी के द्वारा देरी बरती जाएगी उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आबादी सर्वे में जावरा तथा पिपलोदा तहसीलों का कार्य पिछड़ा हुआ है इस कार्य में तेजी लाई जाए। एक्सप्रेस वे निर्माण में जिन किसानों के मुआवजा प्रकरण लंबित है उनका निपटारा सात दिवस में किया जाए। कलेक्टर द्वारा नामांतरण, वसूली, धारणाधिकार, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी इत्यादि योजनाओं कार्यों की समीक्षा की गई। सैलाना तथा नामली में राजस्व प्रकरणों की अत्याधिक लंबित स्थिति के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सैलाना तहसीलदार एवं नामली नायब तहसीलदार की 2-2 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट